भगवान कृष्णा और सुभद्रा की कथा

भगवान कृष्ण जब राक्षस नरकासुर का वध कर के अपनी बहिन सुभद्रा से मिलने गए , तब सुभद्रा अपने भाई को देख कर अत्यंत प्रसन्न हुई और उन्होंने अपने भाई की आरती कर तिलक लगाया तथा मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया| उसी समय से यह भाई दूजा की प्रथा शुरू हुई|