सफला एकादशी व्रत कथा प्रारम्भ (Page 1/5)

युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा : स्वामिन् ! पौष मास के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम है? उसकी क्या विधि है तथा उसमें किस देवता की पूजन की जाती है ? यह बताइये।
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा-: राजेन्द्र ! बतलाता हूँ, सुनो, बड़ी-बड़ी दक्षिणावाले यज्ञों से भी मुझे उतना संतोष नहीं होता जितना एकादशी व्रत के अनुष्ठान से होता है। इसलिये सर्वथा प्रयत्न करके एकादशी का व्रत करना चाहिये। पौष मास के कृष्णपक्ष में ‘सफला ’ नाम की एकादशी होती है। उस दिन पूर्वोक्त विधान से ही विधिपूर्वक भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए । जैसे नागों में शेषनाग, पक्षियों में गरुड़, देवताओं में श्रीविष्णु तथा मनुष्यों मे ब्राह्मण श्रेष्ठ हैं, उसी प्रकार सम्पूर्ण व्रतों में एकादशी तिथि श्रेष्ठ है ।